इजरायली प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला, रद्द किया भारत दौरा, दिल्ली ब्लास्ट के चलते निर्णय

इजरायली प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला, रद्द किया भारत दौरा, दिल्ली ब्लास्ट के चलते निर्णय

प्रेषित समय :13:49:05 PM / Tue, Nov 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस साल के अंत में प्रस्तावित अपने भारत दौरे को एक बार फिर टाल दिया है. दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को लेकर उठी चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद उनके दौरे की नई तारीख अगले साल तय की जाएगी. पीएम मोदी और नेतन्याहू की इस वर्ष के अंत में बैठक प्रस्तावित थी, जिसके लिए इजरायली प्रधानमंत्री भारत आने वाले थे.

इससे पहले भी नेतन्याहू अपना भारत दौरा दो बार रद्द कर चुके हैं. 9 सितंबर को उनका भारत आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन इजरायल में 17 सितंबर को होने वाले चुनावों के कारण शेड्यूल टकराने पर उन्होंने दौरा स्थगित कर दिया था. इससे पहले अप्रैल में भी उनका दौरा रद्द हुआ था.
बेंजामिन नेतन्याहू आखिरी बार जनवरी 2018 में भारत आए थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में इजरायल गए थे, और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. दोनों नेताओं की आपसी तालमेल को लेकर दोनों देशों की मीडिया में अक्सर चर्चा होती रहती है. हाल ही में नेतन्याहू की पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के उद्देश्य से पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरें साझा की थीं. माना जा रहा है कि नेतन्याहू का वर्तमान भारत दौरा भी इसी रणनीति का हिस्सा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-