नगर निगम का राजस्व वृद्धि के लिए विशेष कर अभियान, जबलपुर में करदाताओं को मिलेगी छूट, 25 दिसंबर तक मिलेगा मौका

नगर निगम का राजस्व वृद्धि के लिए विशेष कर अभियान, जबलपुर में करदाताओं को मिलेगी छूट, 25 दिसंबर तक मिलेगा मौका

प्रेषित समय :16:13:09 PM / Tue, Nov 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नगर निगम ने राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से एक विशेष कर संग्रहण अभियान शुरू किया है. यह अभियान मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 25 दिसंबर तक चलेगा. निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि इसका लक्ष्य नागरिकों को बकाया करों के भुगतान का विशेष अवसर प्रदान करना और राजस्व संग्रह में तेजी लाना है.

निगमायुक्त श्री अहिरवार के अनुसार इस अभियान में संपत्ति कर, जलकर व समेकित कर सहित सभी प्रकार के अधिरोपित करों और प्रभारों की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष की मांग के साथ.साथ पूर्व वर्षों की लंबित बकाया राशि का भी निपटारा किया जाएगा. जिससे नगर निगम के राजस्व में त्वरित वृद्धि सुनिश्चित हो सके. अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों और प्रमुख स्थानों पर विशेष कर संग्रहण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

इन शिविरों में नागरिक अपने करों का आकलन कर सकेंगे, भुगतान कर सकेंगे और लंबित मामलों का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे. निगमायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को इन शिविरों की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. करदाताओं को बकाया राशि पर लगने वाले जुर्माने और ब्याज में विशेष छूट भी मिलेगी. निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने नागरिकों से इस अभियान का लाभ उठाने और शहर के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि करदाता ई.नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर भुगतान भी कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-