जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दो दिन पहले किताब को लेकर उपजे विवाद के बाद आज फिर हिंदू संगठन व कांग्रेस से जुड़े एससी-एसटी, ओबीसी संगठनों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हिंदू संगठन के नेता एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे थे और किताब लिखने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया. इसी बीच एससी-एसटी और ओबीसी संगठनों के कार्यकर्ता भी अपने विधायक और कार्यकर्ताओं पर लगे आरोपों को अनर्गल बताते हुए शिकायत लेकर ओमती थाने पहुंचे.
एसपी ऑफिस से निकलने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एससी-एसटी व ओबसी संगठन के लोग ओमती थाने पर मौजूद हैं. इसके बाद कुछ लोग चेहरा ढककर, हाथों में लाठियां लेकर महिलाओं सहित ओमती थाने पहुंच गए. वहां दोनों गुट आमने-सामने आ गए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. पुलिस के सामने ही हिंदू संगठन की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने लाठिया भांजी. हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और हंगामा कर रहे लोगों को दूर किया.
एससी-एसटी व ओबीसी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चेहरा छिपाकर आए लोगों ने थाने में घुसकर बवाल किया. कांग्रेस नेत्री का कहना है कि उनके संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठिया लेकर थाने आए और हमला करने का प्रयास किया. उनका कहना है कि ये लोग अपना चेहरा पूरी तरह ढके हुए थे.
इसी बीच कुछ महिलाएं और युवक लाठी लेकर घंटाघर की तरफ से थाने पहुंच गए. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया और कोई गंभीर स्थिति नहीं बनने दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एससी-एसटी व ओबीसी संगठन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में आरोप है कि कुछ लोगों ने लाठी और तलवार से मारपीट करने का प्रयास किया. पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.

