जबलपुर में सिहोरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, 8 मोटर साइकलें जब्त

जबलपुर में सिहोरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, 8 मोटर साइकलें जब्त

प्रेषित समय :19:43:40 PM / Tue, Nov 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिहोरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर सोनू उर्फ सुशील भूमिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सोनू के कब्जे से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी की गई करीब 8 मोटर साइकलें बरामद की है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए के लगभग है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिहोरा में   06 अक्टूबर की शाम करीबन 06 से 06.30 बजे सब्जी मंडी स्टेडियम के सामने सिहोरा से होंडा सी0डी0 100 मोटर साईकिल, 11 नवम्बर को शाम करीबन 5.30 से 06.00 बजे पोडा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल चोरी हुई थी. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए. इस दौरान पूर्व में पकडे गये शातिर वाहन चोर सोनू उर्फ सुषील भूमिया बिहारीलाल भूमिया उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी अमगवां  मझौली को घेराबंदी कर पकडा गया.

थाना लाकर पूछतांछ करने पर सोनू उर्फ सुशील भूमिया नेे सिहोरा क्षेत्र से 2 मोटर सायकिल तथा मझोली, मझगवॉ, घमापुर, रांझी क्षेत्र से 6 अन्य मोटर सायकिल चुराना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी सुशील की निशानदेही पर चुराई हुई मोटर सायकिलें  ग्राम सिलोडी में मुरम खदान के पास झाडिय़ों से बरामद की है. आरोपी को पकडऩे में सिहोरा टीआई विपिन बिहारी सिंह, एसआई विनोद बागरी, आरक्षक नीरज चौरसिया, देवराज कौरव, संदीप पांडे की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-