* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक त्रिपुराष्टमी - 28 नवम्बर 2025, शुक्रवार
* अष्टमी प्रारम्भ - 12:29 एएम, 28 नवम्बर 2025
* अष्टमी समाप्त - 12:15 एएम, 29 नवम्बर 2025
देवीभक्तों के लिए प्रति माह की त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी का बड़ा ही महत्व है. हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत-पूजा की जाती है. यह मासिक त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी कहलाती है. इस दौरान देवीभक्त मातारानी की पूजा करते हैं और पूरे दिन का व्रत रखते हैं. प्रमुख त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी, जो महाष्टमी कहलाती है, आश्विन माह में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि उत्सव के दौरान आती है.
त्रिपुराष्टमी पर देवी त्रिपुरा सुंदरी का मन्त्रों से विधिपूर्वक पूजन किया जाता है, मातारानी को प्रसन्न करने के लिए हवन होता है तथा उबाले हुए चने, हलवा-पूरी, खीर आदि का भोग लगाया जाता है. विविध शक्तिपीठों में इस दिन बड़ा उत्सव होता है.
त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी पर मातारानी के भक्त उनके दुर्गा-काली-भवानी-जगदम्बा-नवदुर्गा-आदि विविध स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. मातारानी को शुद्ध जल से पवित्र स्नान करवाकर वस्त्राभूषणों से शृंगार किया जाता है. तत्पश्चात विधिविधान से पूजा की जाती है. हवन की अग्नि प्रज्ज्वलित कर धूप, कपूर, घी, गुग्गुल और हवन सामग्री की आहुतियां दी जाती हैं. देवी आराधना से व्यक्ति को मानसिक शांति के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति भी प्राप्त होती है जो देवी भक्त की सदैव रक्षा करती है...
पूजा के बाद आरती अवश्य करें-
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी,
तुम को निस दिन ध्यावत,
मैयाजी को निस दिन ध्यावत
हरि-ब्रह्मा-शिवजी,
..जय अम्बे गौरी..
मांग सिन्दूर विराजत टीको मृग मद को,
मैया टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दो नैना चन्द्रवदन नीको,
..जय अम्बे गौरी..
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर साजे,
मैया रक्ताम्बर साजे,
रक्त पुष्प गले माला कण्ठ हार साजे,
..जय अम्बे गौरी..
केहरि वाहन राजत खड्ग कृपाण धारी,
मैया खड्ग कृपाण धारी,
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दुख हारी,
..जय अम्बे गौरी..
कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती,
मैया नासाग्रे मोती
कोटिक चन्द्र दिवाकर,
सम राजत ज्योति,
..जय अम्बे गौरी..
शम्भु निशम्भु बिडारे महिषासुर घाती,
मैया महिषासुर घाती
धूम्र विलोचन नैना
निशदिन मदमाती,
..जय अम्बे गौरी..
चण्ड मुण्ड शोणित बीज हरे,
मैया शोणित बीज हरे,
मधु कैटभ दोउ मारे सुर भयहीन करे,
..जय अम्बे गौरी..
ब्रह्माणी रुद्राणी तुम कमला रानी,
मैया तुम कमला रानी
आगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी,
..जय अम्बे गौरी..
चौंसठ योगिन गावत नृत्य करत भैरों,
मैया नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंग और बाजत डमरू,
..जय अम्बे गौरी..
तुम हो जग की माता तुम ही हो भर्ता,
मैया तुम ही हो भर्ता,
भक्तन की दुख हर्ता सुख सम्पति कर्ता,
..जय अम्बे गौरी..
भुजा चार अति शोभित वर मुद्रा धारी,
मैया वर मुद्रा धारी,
मन वाँछित फल पावत देवता नर-नारी,
..जय अम्बे गौरी..
कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती,
मैया अगर कपूर बाती,
माल केतु में राजत कोटि रतन ज्योती,
..जय अम्बे गौरी..
माँ अम्बे की आरती जो कोई नर गावे,
मैया जो कोई नर गावे,
कहत शिवानन्द स्वामी सुख सम्पति पावे,
..जय अम्बे गौरी..
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 27 नवम्बर 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना मार्गशीर्ष, पूर्णिमान्त महीना मार्गशीर्ष, वार गुरुवार, पक्ष शुक्ल, तिथि सप्तमी - 12:29 एएम (28 नवम्बर 2025) तक, नक्षत्र धनिष्ठा - 02:32 एएम (28 नवम्बर 2025) तक, योग ध्रुव - 12:09 पीएम तक, करण गर - 12:20 पीएम तक, द्वितीय करण वणिज - 12:29 एएम (28 नवम्बर 2025) तक, सूर्य राशि वृश्चिक, चन्द्र राशि मकर - 02:07 पीएम तक, राहुकाल 01:44 पीएम से 03:04 पीएम, अभिजित मुहूर्त 12:01 पीएम से 12:44 पीएम
दैनिक चौघड़िया - 27 नवम्बर 2025
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 07:00 से 08:20
रोग - 08:20 से 09:41
उद्वेग - 09:41 से 11:02
चर - 11:02 से 12:23
लाभ - 12:23 से 01:44
अमृत - 01:44 से 03:04
काल - 03:04 से 04:25
शुभ - 04:25 से 05:46
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 05:46 से 07:25
चर - 07:25 से 09:05
रोग - 09:05 से 10:44
काल - 10:44 से 12:23
लाभ - 12:23 से 02:02
उद्वेग - 02:02 से 03:42
शुभ - 03:42 से 05:21
अमृत - 05:21 से 07:00
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मेष राशि:- पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त.
वृष राशि:- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि:- बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं.
मिथुन राशि:- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा
मिथुन राशि:- अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा. रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी मिलेंगे.
कर्क राशि:- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि:- आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.
सिंह राशि:- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि:- निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा. क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी महीनत से कार्य सिद्ध होगा.
कन्या राशि:- टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि:- काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं. अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं. आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है.
तुला राशि:- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि:- विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में अपना वक़्त बर्बाद न करें.
वृश्चिक राशि:- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि:- आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं. लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है. और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें. मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें.
धनु राशि:- ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे
धनु राशि:- ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो. संभव है कि आपके वरिष्ठ आपकी बातों को ठीक से न समझ सकें. लेकिन धैर्य बनाए रखें, जल्दी ही वे आपकी बातों को समझ सकेंगे. लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है. और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें.
मकर राशि:- भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी
मकर राशि:- निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं. आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है. इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है.
कुम्भ राशि:- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुम्भ राशि:- रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपका जीवनसाथी आपसे परिवार और उनके बीच किसी एक को चुनने को कह सकता है.
मीन राशि:- दी, दू, थ,झ, ञ,दे, दो, चा, ची
मीन राशि:- मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी. जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

