शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 1022 अंक उछला, निफ्टी 26200 के पार

शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 1022 अंक उछला, निफ्टी 26200 के पार

प्रेषित समय :17:23:36 PM / Wed, Nov 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अमेरिकी समकक्षों से मिले मजबूत संकेतों और मजबूत घरेलू बाजार की बुनियादी बातों के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी से बढ़त दर्ज की गई. बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1022.50 अंक या 1.21 प्रतिशत चढ़कर 85,609.51 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 1,057.18 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,644.19 अंक पर पहुंच गया. वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 320.50 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ. यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से केवल 10 अंक पीछे था. विशेषज्ञों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संभावित युद्धविराम को लेकर बढ़ती आशावादिता ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है.

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एक्सिस बैंक और इंफोसिस प्रमुख लाभ में रहीं. भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स पिछड़ गए. बाजार में भागीदारी व्यापक रही, जिसमें धातु, ऊर्जा और आईटी में बढ़त सबसे ज्यादा रही. मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े.

यूरोपीय बाजारों में दिखी तेजी

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए. कोस्पी 2.67 प्रतिशत, निक्केई 225 सूचकांक 1.85 प्रतिशत और हैंग सेंग सूचकांक 0.13 प्रतिशत चढ़ा. हालांकि, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-