जबलपुर-अमरकंटक हार्ई वे पर हादसा : शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो भाइयों की मौत, बाइक जलकर खाक

जबलपुर-अमरकंटक हाइ वे पर हादसा : शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो भाइयों की मौत, बाइक जलकर खाक

प्रेषित समय :12:07:19 PM / Fri, Nov 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

डिंडौरी. मध्य प्रदेश के डिंडोरी में 27 नवम्बर गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर महावीर टोला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बेकाबू बाइक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे बाइक में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

मृतक के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंद गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा बाइक क्रमांक एमपी 52 एमई 2005 से गाड़ासरई में मामा के लड़के दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे. दोनों मृतक मामा-बुआ के लड़के बताए गए. भाई दुर्गेश की शादी 30 नवंबर को होनी है.

बाइक के उड़े परखच्चे, लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन (एमपी 52 जीए 0983) डिंडोरी की ओर से गाड़ासरई की तरफ जा रही थी. सामने से आ रही बाइक अचानक बेकाबू होकर पिकअप से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे और बाइक में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-