जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र में 28 नवम्बर शुक्रवार की सुबह हासा हो गया, जब पतंग उड़ा रहा एक नाबालिग लड़का हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. गनीमत यह रही कि करंट का झटका लगनेे के बाद घायल बच्चे को गंभीर चोटें नहीं पहुंची. उसे परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है.
बताया जाता है कि कटंगा विद्युत सब स्टेशन के समीप रहने वाला 12 वर्षीय अरमान रजक सुबह पतंग उड़ाने छत पर जा रहा था. उसकी मां ने नीचे से आवाज देकर उसे रोका भी, लेकिन वह नहीं माना और पतंग उड़ाने लगा. इसी बीच पतंग विद्युत तारों के बीच में फंस गई. वह पतंग निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि तभी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसे जोर का झटका लगा और वह दूर जाकर गिर गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

