जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम भीकमपुर चरगवां में एक बुजुर्ग महिला को जादू.टोने के शक पर गांव में पंचायत बुलाई और उसे जमकर पीटा. घटना से महिला इस कदर डर गई कि 24 घंटे घायल हालत में घर पर ही पड़ी रही. गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने चरगवां थाना प्रभारी को सूचना दी कि बुजुर्ग महिला और उसका पति झोपड़ी में पड़े हैं तब थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्हें चरगवां स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. पुलिस ने गांव के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
बताया गया है कि शहर 65 किलोमीटर दूर भीकमपुर गांव में 26 नवंबर को एक पंचायत बुलाई गई. यहां 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके पति के साथ गाली-गलौज की गई और गांव के कुछ लोगों ने दोनों को डंडों से जमकर पीटा. आरोप है कि महिला नींबू, सिंदूर लेकर रात को आती है और बच्चियों को उठाकर अपने साथ ले जाती है. नल से पानी भी भरवाती है. गांव में रहने वाली 14 साल की किशोरी ने पिता को बताया कि गांव में रहने वाली अम्मा बुद्धो बाई उसे रात को उठाकर ले जाती है और नल से पानी भरवाती है.
इसके बाद किशोरी के पिता महंत बर्मन ने पंचायत बुलाई और रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला और उसके पति से मारपीट की. पीडि़त बुजुर्ग महिला बुद्धो बाई ने पुलिस को बताया कि महंत और उसके साथियों ने आरोप लगाया कि वह उनकी बेटी को रात में उठाकर ले जाती है और जादू-टोना करती है. इन आरोपों के आधार पर पंचायत में मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया. बुद्धो बाई के अनुसार सभी ने मिलकर इतना मारा कि सिर, कमर व पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं. जमीन पर लिटाकर पैरों से कुचला और पंचायत में बैठे लोग तमाशा देखते रहे. महिला ने कहा कि वह जादू.टोना नहीं जानती और पूरी तरह निर्दोष है. पीडि़ता के पति मीरज लाल का कहना है कि उसने विरोध किया और कहा कि यह सब झूठ है, तो वे गाली गलौज पर उतर आए. पुलिस ने आज 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

