* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
ज्योतिष शास्त्र में अनेक शुभ योग हैं, जो वार, तिथि, नक्षत्र के योग से बनते हैं और जो कार्य विशेष के लिए सर्वोत्तम होते हैं.
ऐसा ही योग है- सर्वार्थ सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग हर वार के सापेक्ष तो विशेष फलदायी है ही, इस दौरान यह कार्य किए जा सकते हैं....
* नया व्यवसाय शुरू करना
* नया घर या वाहन खरीदना
* शुभविवाह
* शिक्षा आरंभ
* सुखद यात्रा
लेकिन.... सर्वार्थ सिद्धि योग के दौरान अपनी राशि का चंद्र और नक्षत्र फल देख लें तो ज्यादा अच्छा होगा!
दिसंबर 2025 के सर्वार्थ सिद्धि योग....
* 2 दिसंबर 2025, मंगलवार (07:03 एएम से 08:51 पीएम)
* 3 दिसंबर 2025, बुधवार (05:59 पीएम से 07:04 एएम, 4 दिसंबर 2025)
* 8 दिसंबर 2025, सोमवार (04:11 एएम से 07:07 एएम)
* 8 दिसंबर 2025, सोमवार (07:07 एएम से 02:52 एएम, 9 दिसंबर 2025)
* 9 दिसंबर 2025, मंगलवार (07:08 एएम से 02:22 एएम, 10 दिसंबर 2025)
* 14 दिसंबर 2025, रविवार (07:11 एएम से 08:18 एएम)
* 17 दिसंबर 2025, बुधवार (05:11 पीएम से 07:13 एएम, 18 दिसंबर 2025)
* 18 दिसंबर 18, 2025, बृहस्पतिवार (07:13 एएम से 08:07 पीएम)
* 22 दिसंबर 2025, सोमवार (03:36 एएम से 07:15 एएम)
* 23 दिसंबर 2025, मंगलवार (05:32 एएम से 07:16 एएम)
* 28 दिसंबर 2025, रविवार (07:18 एएम से 08:43 एएम)
* 31 दिसंबर 2025, बुधवार (03:58 एएम से 07:19 एएम)
* 31 दिसंबर 2025, बुधवार (07:19 एएम से 07:19 एएम, 1 जनवरी 2026)
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 30 नवम्बर 2025
* गीता जयन्ती - 1 दिसंबर 2025, सोमवार
* मोक्षदा एकादशी - 1 दिसंबर 2025, सोमवार
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 30 नवम्बर 2025 को 09:29 पीएम बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 1 दिसंबर 2025 को 07:01 पीएम बजे
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना मार्गशीर्ष, पूर्णिमान्त महीना मार्गशीर्ष, वार रविवार, पक्ष शुक्ल, तिथि दशमी - 09:29 पीएम तक, नक्षत्र उत्तर भाद्रपद - 01:11 एएम, (1दिसम्बर 2025) तक, योग वज्र - 07:12 एएम तक, क्षय योग सिद्धि - 04:22 एएम, (1दिसम्बर 2025) तक, करण तैतिल - 10:27 एएम तक, द्वितीय करण गर - 09:29 पीएम तक, सूर्य राशि वृश्चिक, चन्द्र राशि मीन, राहुकाल 04:25 पीएम से 05:46 पीएम, अभिजीत मुहूर्त 12:02 पीएम से 12:45 पीएम
दैनिक चौघड़िया - 30 नवम्बर 2025
* दिन का चौघड़िया
उद्वेग - 07:02 से 08:22
चर - 08:22 से 09:43
लाभ - 09:43 से 11:03
अमृत - 11:03 से 12:24
काल - 12:24 से 01:44
शुभ - 01:44 से 03:05
रोग - 03:05 से 04:25
उद्वेग - 04:25 से 05:46
* रात्रि का चौघड़िया
शुभ - 05:46 से 07:26
अमृत - 07:26 से 09:05
चर - 09:05 से 10:45
रोग - 10:45 से 12:24
काल - 12:24 से 02:04
लाभ - 02:04 से 03:43
उद्वेग - 03:43 से 05:23
शुभ - 05:23 से 07:02
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- समय की अनुकूलता का आभास होगा. परिवारजनों के सहयोग से कोई बड़ा काम हो सकता है. जमीन जायदाद से संबंधित मामले आज सुलझ सकते है. न्यायपक्ष मजबूत होगा.
वृष राशि:- दिन की शुरुआत में आलस के चलते कुछ न करने का मन होगा. जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें. लेन-देन में सावधानी रखें. पुराने मित्रों से भेंट होगी. निवेश से लाभ संभव है.
मिथुन राशि:- कारखाने में नई मशीनरी के लगने से लाभ होगा. समय अपने पराये की पहचान करा देगा. जीवनसाथी के व्यवहार में परिवर्तन आयेगा. वाहन सुख संभव है. यात्रा हो सकती है.
कर्क राशि:- आप की चंचलता के चलते संबंध कमजोर होंगे. किसी भी कार्य को करने से पहले उसे समझें उसके प्रति समर्पित रहें, तो ही आप सफल होंगे. शेयर वायदा से जुड़े लोग आज सतर्कता से निवेश करें. न्यायपक्ष कमजोर रहेगा.
सिंह राशि:- समय रहते कार्यों को पूर्ण करें. लंबे समय स्वं भूमि संबंधी कार्य रुका हुआ है, उसके प्रति आप लापरवाही कर रहे है. समय रहते कार्यवाही करें. अन्यथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि:- किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिये. हिम्मत से आगे बड़े सफलता मिलेगी. घरेलू खर्च बढ़ेंगे. पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है. जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचें.
तुला राशि:- कार्यों में रुकावट आ सकती है. कार्यस्थल पर बार-बार खराब हो रही मशीनरी के लिए आपने कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा विवाह प्रस्ताव आज आ सकते है.
वृश्चिक राशि:- मांगलिक कार्यों में खर्च होगा. विरोधी सक्रिय होंगे. कारोबार में विस्तार होगा. नए मित्र बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. रिश्तो में दरार आ सकती है.
धनु राशि:- पारिवारिक सोहार्द बना रहेगा. किसी रिश्तेदार की मदद से कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार में परिवर्तन के योग है. ससुराल पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे.
मकर राशि:- अपने प्रोफेशन से आप न खुश है, समय के साथ स्थिति आप के अनुकूल बनेगी. जीवनसाथी का व्यवहार मनोबल बढ़ाएगा. कर्ज लेने की स्थिति निर्मित हो सकती है.
कुम्भ राशि:- अपने सहकर्मियों से बातों में नर्मी लायें. विदेश में व्यापार स्थापित करने का विचार सफल होगा. नौकरी बदलने के योग बन रहे है. किसी की सिफारिश से काम बन सकता है.
मीन राशि:- हितकारी समय चल रहा है. सप्रयोजन यात्रा से लाभ होगा. महत्वपूर्ण अनुबंध आज हो सकते है. नेत्र रोग से पीड़ित रहेंगे. समय पर कार्य करना सीखें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

