NFSU के सेंटर ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी एंड फोरेंसिक्स को CPHI "इंडिया फार्मा अवार्ड-2025" अवार्ड मिला

NFSU के सेंटर ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी एंड फोरेंसिक्स को CPHI "इंडिया फार्मा अवार्ड-2025" अवार्ड मिला

प्रेषित समय :20:35:09 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494)
राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर के सेंटर ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी एंड फोरेंसिक्स को ग्रेटर नोएडा में हुए एक समारोह में ड्रग और फ़ूड फोरेंसिक्स के क्षेत्र में अपने रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए प्रतिष्ठित CPHI "इंडिया फार्मा अवार्ड-2025" अवार्ड मिला है. कुल 100 प्रतियोगियों में से टॉप तीन फाइनलिस्ट चुने गए. इसमें NFSU के अलावा TCS और डॉ. रेड्डीज़ कंपनी भी शामिल थीं. आखिर में, NFSU को विजेता के रूप में अवार्ड दिया गया. यह सालाना अवार्ड उन संस्थानों को दिया जाता है. जिन्होंने इंडस्ट्री सेक्टर में बदलाव लाने वाला असर डाला है और फार्मा सेक्टर में महत्वपूर्ण संशोधन किया है.

NFSU के कुलपति, "पद्मश्री" से सम्मानित, डॉ. जे.एम. व्यास ने कहा कि यह अवार्ड NFSU को मिला है, जो NFSU के साइंटिफिक अप्रोच, टेक्नोलॉजिकल एनालिसिस और देश की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की कटिबद्धता का नतीजा है.

प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे, परिसर निदेशक, एनएफएसयू ने कहा कि NFSU का सेंटर ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी एंड फोरेंसिक्स इंडस्ट्रियल सेक्टर में अनसुलझी समस्याओं को सुलझाने में बेहतरीन काम कर रहा है. न केवल भारतीय फार्मा सेक्टर बल्कि कई विदेशी औद्योगिक संगठनों को NFSU के इस केंद्र से मदद मिल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-