सीधी. एमपी के सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के तेलियान मोहल्ले में शनिवार 29 नवम्बर की दोपहर एक आम के पेड़ पर एक युवक और युवती के शव लटके मिले. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतकों की पहचान अमरकेश साहू (20) और संगीता यादव (19) के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही भुईमाड़ थाना प्रभारी डीडी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल युवक के घर से मात्र 50 मीटर और युवती के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके का पंचनामा तैयार किया और दोनों शवों को पेड़ से उतरवाकर मॉर्चुरी भेजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.
शादीशुदा था युवक
अमरकेश साहू तेलियान मोहल्ला, भुईमाड़ का निवासी था और उसकी शादी 2023 में हुई थी. वहीं, संगीता यादव कठौतिया, भुईमाड़ की रहने वाली थी. वह शुक्रवार रात करीब 12 बजे अपने घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. संगीता के परिवारजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे. इस दौरान रात करीब 3 बजे अमरकेश को घर के पास देखा गया था. शनिवार सुबह स्थानीय निवासी रामसखा साहू ने पेड़ पर दोनों शवों को लटका देखा और तुरंत गांव वालों तथा पुलिस को सूचना दी. दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
मामला संदिग्ध
थाना प्रभारी डीडी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा, घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है. दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाली जाएंगी.

