एमपी के छिंदवाड़ा में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 7 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

एमपी के छिंदवाड़ा में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, 7 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

प्रेषित समय :18:25:23 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा जिले के बटकाखाटा थाना क्षेत्र में भूमका के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें लगभग सात लोग घायल हो गए, ग्रामीण और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए पास के ही धनौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 7 लोग घायल हुए थे, उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है, फिलहाल कोई गंभीर नहीं है, सभी की हालत सामान्य है और उपचार चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-