श्रीलंका में तूफान से अब तक 123 लोगों की मौत, कई उड़ानें रद्द, कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों भारतीय यात्री

श्रीलंका में तूफान से अब तक 123 लोगों की मौत, कई उड़ानें रद्द, कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों भारतीय यात्री

प्रेषित समय :17:52:52 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. श्रीलंका में तूफान दितवाह का कहर जारी है, जहां इसकी वजह से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बेघर होकर विभिन्न राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं. इस समय राहत और बचाव अभियान तेजी से चल रहा है. लगातार खराब मौसम की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिसकी वजह से करीब 300 भारतीय यात्री तीन दिनों से कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.

चेन्नई जाने वाली कई फ्लाइट्स रद्द

साइक्लोन दितवाह के चलते चेन्नई की कई उड़ानें रद्द हैं. दुबई से श्रीलंका होते हुए भारत आने वाले लगभग 300 यात्री कोलंबो के बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अटक गए हैं. इनमें लगभग 150 यात्री तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने आरोप लगाया है कि संचालन बाधित होने की वजह से उन्हें पर्याप्त भोजन, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

तमिलनाडु सरकार सक्रिय

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने पब्लिक डिपार्टमेंट के सचिव को कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास के साथ समन्वय कर फंसे यात्रियों को सुरक्षित भारत लाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अधिकारियों ने भारतीय हाई कमीशन से बात कर यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने यात्रियों को जल्द सहायता उपलब्ध कराने की मांग भी की है.

भारत की मानवीय मदद

भारत ने श्रीलंका में तूफान से प्रभावित क्षेत्रों के लिए मानवीय सहायता बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल मदद भेजने की घोषणा की थी.

भारत में भी असर

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दितवाह श्रीलंका से आगे बढ़कर अब उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-