अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494),
नरनारायण शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जेतलपुर के फॉरेंसिक साइंस विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निवर्तमान प्रिंसिपल डॉ निकुंज ब्रह्मभट्ट पूर्व सहायक निदेशक डीएन प्रभाग, डीएफएस गांधीनगर के सानिध्य में हुआ l प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ शैलेश अय्यर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम परिचय दिया l
डॉ ब्रह्मभट्ट ने अपने विशिष्ट उद्बोधन में फोरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी के वर्तमान परिपेक्ष में बढ़ते उपयोग और प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए इसकी तकनीकी बिंदुओं की विशिष्ट जानकारियां दी l वक्ताओं ने संभागियों की जिज्ञासा व शंकाओं का भी समाधान किया l
कार्यक्रम के तहत संभागियों को फॉरेंसिक डीएनए प्रोफाइलिंग की पूरी प्रक्रिया को समझाया गयाl तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ सुश्री आयुषी शर्मा और थर्मो फिशर साइंटिफिक के विशेषज्ञों ने डीएनए निष्कर्ष, परिमाणन एवं पैटर्न निर्माण पर मार्गदर्शन दिया l
संस्थान के प्राध्यापक डॉ हरजीत सिंह ने इलेक्ट्रोफॉरेंसिक एवं बेड पेटर्न्स पर विशेषज्ञ वार्ता दी, इसी तरह संस्थान प्राध्यापक डॉ गीता गुप्ता ने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लेकर विशिष्ट जानकारियां संभागियों को प्रदान की l संभागियों ने संस्थान प्राध्यापक खुशबू गौतम के मार्गदर्शन में पीसीआर और इलेक्ट्रोफॉरेंसिक का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया, जबकि संस्थान प्राध्यापक डॉ कल्पेश सोलंकी ने पीसीआर तकनीक को विस्तार से प्रकाश डाला l
प्रशिक्षण के तहत विषय विशेषज्ञ डॉ श्रुतिदास गुप्ता ने पितृत्व - मातृत्व प्रशिक्षण में डीएनए मार्क्स, विषय विशेषज्ञ आशीष देसाई का उन्नत डीएनए विश्लेषण तकनीक और विषय विशेषज्ञ डॉ सच्चिदानंद सिंह ने आधुनिक आणविक जैविक तकनीक पर महत्वपूर्ण वार्ताएं प्रस्तुत की l
संस्थान प्राध्यापक डॉ गीता गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान संभागी विद्यार्थियों ने फोरेंसिक डीएनए विश्लेषण की आधुनिक प्रयोगशाला प्रक्रियाओं को व्यावहारिक रूप से समझा तथा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त किया l
प्लेसमेंट रेडीनेस वर्कशॉप 1 व 2 दिसंबर को....
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर से संबद्ध नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के फॉरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी प्रभाग के तत्वाधान में प्लेसमेंट रेडीनेस वर्कशॉप का आयोजन 1व 2 दिसंबर 2025 को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्मेंट द्वारा किया जा रहा है l संस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेश अय्यर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कॉरपोरेट ट्रेनर एवं विषय विशेषज्ञ सुनील आनंदानी का विशिष्ट मार्गदर्शन संभागियों को प्राप्त होगा l वर्कशॉप समन्वयक डॉ कल्पेश सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पहले दिन प्रथम सत्र में स्वयं को जानने की प्रक्रिया पर विशेषज्ञ वार्ता होगी इसी तरह दूसरे सत्र में रिज्यूम प्रिपरेशन पर विशिष्ट जानकारियां दी जाएगी l दूसरे दिन के प्रथम सत्र में ग्रुप डिस्कशन प्रैक्टिस का कार्य होगा तथा द्वितीय समापन सत्र में रिज्यूम रिव्यू और मॉक इंटरव्यू पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l

