हैदराबाद से कुवैत जा रहे विमान में बम की धमकी, मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से कुवैत जा रहे विमान में बम की धमकी, मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

प्रेषित समय :11:38:33 AM / Tue, Dec 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो की एक उड़ान को मुंबई में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. जानकारी के अनुसार, विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें विमान में मानव बम होने की धमकी दी गई थी. संदेश मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाते हुए फ्लाइट को मुंबई की ओर मोड़ दिया.

बताया गया कि 2 दिसम्बर मंगलवार सुबह इंडिगो की यह उड़ान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कुवैत के लिए रवाना हुई थी. उड़ान के बाद मिले ईमेल में बम की मौजूदगी का दावा किया गया, जिसके आधार पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को तुरंत डायवर्ट कर आपात लैंडिंग कराई. विमान सुरक्षित उतर चुका है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, लैंडिंग के बाद विमान को अलग पार्किंग क्षेत्र (आइसोलेशन बे) में ले जाकर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. बम निरोधक दस्ते, ष्टढ्ढस्स्न और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विमान की पूरी तरह से जांच कर रही हैं. शुरुआती जांच में अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक का पता नहीं चला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-