लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में बेटी की विदाई कर लौट रहे परिवार की इनोवा गाड़ी ट्रक से टकरा गई. जिससे दुल्हन के माता-पिता और चाची की मौत हो गई. 2 रिश्तेदारों की हालत गंभीर बनी हुई है. परिवार फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद का रहने वाला है. दूल्हा जालंधर का रहने वाला है. इस वजह से उन्होंने लुधियाना के मैरिज पैलेस में कार्यक्रम रखा था. वहीं से वे घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
सरहिंद के रहने वाले कारोबारी अशोक नंदा ने बेटी की शादी जालंधर में तय की थी. शादी के लिए लुधियाना के स्टेलोन मनोर पैलेस बुक किया गया था. रविवार-सोमवार की रात को शादी समारोह हुआ. उसके बाद सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई. इसके बाद दुल्हन का परिवार भी खुशी-खुशी घर लौटने की तैयारी करने लगा.
कुछ देर बाद दुल्हन के पिता-पिता, चाची और अन्य सदस्य इनेवा क्रिस्टा कार में बैठकर सरहिंद में घर की तरफ निकल पड़े. जब उनकी गाड़ी गांव खाकट में एक फैब्रिक कंपनी के पास पहुंची तो अचानक आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिए. ट्रक के ब्रेक लगाते ही इनोवा उसके पीछे टकरा गई. स्पीड तेज होने की वजह से वह कई मीटर तक घिसटती चली गई. इससे कार में सवार पांचों लोग घायल हो गए. दुल्हन के पिता अशोक नंदा, मां किरण नंदा और चाची रेनू बाला की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
वहीं इस घटना में जख्मी मोहन नंदा व शर्मीली नंदा की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें लुधियाना के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीनों मृतकों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. दुल्हन की डोली अभी जालंधर-लुधियाना के बॉर्डर पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पहुंची थी और हादसे का पता चलते ही तुरंत डोली वाली कार भी वापस सरहिंद की तरफ मुड़ गई.


