डिंडोरी के युवक की रायपुर में बेरहमी से हत्या, 2 नाबालिगों ने घोंपा चाकू, मजदूरी करने गया था छत्तीसगढ़

डिंडोरी के युवक की रायपुर में बेरहमी से हत्या, 2 नाबालिगों ने घोंपा चाकू, मजदूरी करने गया था छत्तीसगढ़

प्रेषित समय :14:28:02 PM / Tue, Dec 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर/डिंडोरी. राजधानी रायपुर के उरला थाना इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी गई. दो नाबालिगों ने अपने बालिग दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हत्या तक पहुंच गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

उरला पुलिस स्टेशन ऑफिसर रोहित मानेकर के मुताबिक, मरने वाले की पहचान फूलम सिंह गोंड (24) के तौर पर हुई है, जो डिंडोरी, मध्य प्रदेश का रहने वाला था. उसकी बॉडी गुमा गांव के पास सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खून से लथपथ मिली. रात करीब 11:30 बजे राहगीरों ने बॉडी देखी और 112 टीम को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ था विवाद

जांच में पता चला कि घटना से पहले मृतक नशे में था और रास्ते से गुजऱ रहे कुछ लड़कों से उसकी बहस हो गई थी. गाली-गलौज बढ़ती गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोपी ने फूलम सिंह की पीठ में, रीढ़ की हड्डी के पास, एक धारदार हथियार से वार किया. वार इतना ज़ोरदार था कि वह लड़का वहीं गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ऑनलाइन खरीदा था चाकू

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. उन्होंने हत्या में इस्तेमाल चाकू ऑनलाइन ऑर्डर किया था. वारदात के बाद तीनों युवक भाग गए, लेकिन पुलिस ने टेक्निकल जांच और लोकल जानकारी के आधार पर कुछ ही घंटों में उन्हें पकड़ लिया.

मृतक प्राइम इस्पात कंपनी में मजदूरी करता था

फूलम सिंह रायपुर में प्राइम इस्पात कंपनी में काम करता था और किराए पर रहता था. आरोपी उरला इलाके की कंपनियों में मजदूरी भी करते हैं. घटना की खबर मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उरला पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-