एमपी: डिंडोरी बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर, सीएम के काफिले में घुसने से रोका तो कांस्टेबल को धमकाया

एमपी: डिंडोरी बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर

प्रेषित समय :14:35:17 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

डिंडौरी. मुख्यमंत्री के काफिले में जबरन घुस रहे भाजपा जिला अध्यक्ष के वाहन को रोकने पर आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की तक करने का मामला सामने आया है. वाहन रोकने पर आग बबूला हुए भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा आरक्षक को वर्दी तक उतरवा लेने की धमकी दी गई.

जिला अध्यक्ष इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने वाहन रोकने वाले आरक्षक के साथ गाली गलौज कर धक्का-मुक्की भी कर दी. इस मामले में पीड़ित आरक्षक हेमंत कुमार मरावी द्वारा शाहपुर थाने में गुरुवार शाम ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. देर रात तक भोपाल स्तर तक जानकारी भेजी गई. बड़े स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला कर चोट पहुंचाने, गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पलकी रोड घाट पर ड्यूटी पर तैनात था जवान

इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित प्रदेश सरकार के दो मंत्री और बालपुर आए थे. दर्ज एफआईआर में पड़ोसी जिला मंडला के मोहगांव थाने पदस्थ आरक्षक हेमंत कुमार मरावी ने बताया कि वह हेलीपैड स्थल के पास पलकी रोड घाट के ऊपर ड्यूटी कर रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-