रेलवे : बीना रनिंग रूम में महिला सफाईकर्मी से छेडख़ानी, ट्रेन मैनेजर पर जीआरपी ने दर्ज की एफआईआर

रेलवे : बीना रनिंग रूम में महिला सफाईकर्मी से छेडख़ानी, ट्रेन मैनेजर पर जीआरपी ने दर्ज की एफआईआर

प्रेषित समय :11:29:29 AM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीना. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्थित रनिंग रूम में मंगलवार 2 दिसम्बर को एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेडख़ानी का मामला सामने आते ही बवाल मच गया. महिला ने जीआरपी थाना पहुंचकर ट्रेन मैनेजर वीके मीणा पर छेडख़ानी व अश्लीलता करने के गंभीर आरोप लगाये. वहीं घटना की खबर लगते ही मजजूर संगठनों के लोग भी ट्रेन मैनेजर के समर्थन में जमा हो गये और निष्पक्ष जांच की मांग की.

महिला ने जीआरपी को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि वह रनिंग रूम में ठेकेदार नीरज साहू के अधीन सफाई का काम करती है. मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे वह कमरा नंबर 3 की सफाई कर रही थी.उसी दौरान ट्रेन मैनेजर (गार्ड) वी.के. मीना नहाकर चड्डी-बनियान में कमरे में आए और कथित तौर पर उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगे.

महिला ने चिल्लाई तो बोला- पैसा ले, मुंह बंद करो

महिला के अनुसार, जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने कथित तौर पर कहा, पैसा ले, मत चिल्ला. महिला ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और कमरे से बाहर निकलकर घटना की जानकारी सीएलआई प्रेम सिंह को दी. इसके बाद वह जीआरपी थाना बीना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई.

इस मामले को लेकर रेलवे यूनियन पदाधिकारी भी सामने आए हैं. ट्रेन मैनेजर वी.के. मीना का कहना है कि जब कर्मचारी व्यवस्था सुधारने की मांग करते हैं, तो कई बार उन पर इस तरह के आरोप लगा दिए जाते हैं. उन्होंने जीआरपी से निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है. जीआरपी ने महिला के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-