छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ बड़ी मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, डीआरजी का एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ बड़ी मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, डीआरजी का एक जवान शहीद

प्रेषित समय :18:29:16 PM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीजापुर. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में डीआरजी का 1 जवान शहीद हुआ है. मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में हो रही है.

सूत्रों के अनुसार, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम वेस्ट बस्तर डिवीजन की तरफ सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी बीच 3 दिसंबर को वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सली मारे गए हैं.

जारी है मुठभेड़

यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके में हो रही है, जो माओवादी कमांडर पापा राव का इलाका है. सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में माओवादियों को घेराबंदी में ले रखा है. अधिकारियों के अनुसार, ढेर हुए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-