छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को किया ढेर, 3 जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को किया ढेर, 3 जवान हुए शहीद

प्रेषित समय :21:00:03 PM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर चलाए गए इस ऑपरेशन में 12 नक्सली मारे गए. इस दौरान 3 जवानों के शहीद होने की भी खबर सामने आई है, जबकि दो जवान घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को बीजापुर जिले के पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगलों में नक्सल गतिविधियों की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम उस इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजी गई. सुबह के समय जैसे ही सुरक्षा बल घने जंगल के अंदर पहुंचे, नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से काफी देर तक भारी गोलीबारी होती रही. इस दौरान 12 नक्सली ढेर हुए, जबकि हमारे 3 बहादुर जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ की जगह से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शवों के अलावा कई हथियार भी बरामद किए हैं. इसमें एसएलआर, इंसास और 303 राइफलें शामिल हैं. इससे साफ पता चलता है कि नक्सली बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबे नाकाम कर दिए.

इस ऑपरेशन में डीआरजी स्पेशल टास्क फोर्स व कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन- सीआरपीएफ की एलीट यूनिट) के जवानों ने मिलकर मोर्चा संभाला. अधिकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है, ताकि बचकर भागे नक्सलियों को भी खोजा जा सके.

अब तक 268 नक्सली ढेर

अगर पूरे साल की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 268 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है. इनमें से 239 नक्सली केवल बस्तर डिवीजन में ढेर हुए हैं, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत कुल 7 जिले आते हैं. इसके अलावा 27 नक्सली गरियाबंद जिले में (रायपुर डिवीजन) मारे गए और 2 नक्सली मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (दुर्ग डिवीजन) जिले में मारे गए हैं. यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है और इससे नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-