गुजरात: कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 4 अस्पताल की खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला, 20 को बचाया

गुजरात: कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 4 अस्पताल की खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला, 20 को बचाया

प्रेषित समय :15:47:26 PM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात के भावनगर में आज बुधवार 3 दिसम्बर की सुबह एक कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. बेसमेंट में शुरू हुई आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इसमें 4 अस्पताल और कई दुकानें हैं. आग के फैलते ही फर्स्ट फ्लोर के अस्पताल की खिड़की तोड़कर नवजातों को चादर में लपेटकर बाहर निकाला.

वहीं दूसरे अस्पताल से भी मरीजों का रेस्क्यू किया गया. प्रशासन के मुताबिक, घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इमारत से धुआं फैलने के कारण मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

20 लोगों का रेस्क्यू

फायर अधिकारी प्रद्युम्नसिंह के मुताबिक अब तक 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. आग बुझाने के काम में 5 फायर फाइटर और 50 से ज्यादा कर्मचारी लगे थे. बिल्डिंग में मौजूद अस्पताल में से नवजात बच्चों का रेस्क्यू भी किया गया है. इन्हें चादर में लपेट कर ड्रिप के साथ ही बाहर निकाला गया.

फ्लोर पर जमा कचरे में आग लगी थी

नगर निगम कमिश्नर एन.वी. मीना ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर जमा कचरे में लगी थी, जिसका धुआं अस्पतालों में पहुंच गया. फिलहाल आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-