एमसीडी उपचुनाव : आप-भाजपा में कड़ी टक्कर, शालीमार बाग और चांदनी चौक में भाजपा की जीती

एमसीडी उपचुनाव : आप-भाजपा में कड़ी टक्कर, शालीमार बाग और चांदनी चौक में भाजपा की जीती

प्रेषित समय :11:18:16 AM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज (3 दिसंबर) घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती के साथ ही रुझान और परिणाम सामने आने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुरुआती दौर में ही अपनी पकड़ मजबूत करते हुए दो महत्वपूर्ण सीटों- चांदनी चौक और शालीमार बाग पर जीत दर्ज कर ली है. यह चुनाव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए साख का सवाल बना हुआ था, और उनके गृह क्षेत्र शालीमार बाग में मिली जीत पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने शालीमार बाग और चांदनी चौक सीट पर कब्जा जमा लिया है. शालीमार बाग सीट को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अभेद्य गढ़ माना जाता है, जहाँ भाजपा ने सबसे पहले जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा, पार्टी 4 अन्य सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी भी कड़ी टक्कर दे रही है और उसके उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी बढ़त बना रखी है. इन नतीजों पर भाजपा और आप, दोनों ही दलों की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि यह परिणाम सदन में शक्ति संतुलन को प्रभावित करेंगे.

जिन 12 वार्डों में यह उपचुनाव हुए हैं, समीकरणों के लिहाज से वे बेहद अहम हैं. इनमें से 9 सीटें पहले भाजपा के पास थीं, जबकि 3 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था. यह चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है, विशेषकर शालीमार बाग सीट, जिसे मुख्यमंत्री बनने से पहले रेखा गुप्ता ने खाली किया था. इसी तरह, द्वारका-बी सीट भाजपा की कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. 2022 के निगम चुनावों में भाजपा ने 115 सीटें जीती थीं, और पार्टी को सदन में पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए इन उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन की दरकार है. इसे सीएम रेखा गुप्ता की पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा माना जा रहा है.

इससे पहले 30 नवंबर को हुए मतदान में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 26 महिलाएं शामिल थीं. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर वोटिंग हुई थी. हालांकि मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था, लेकिन पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई. आज ग्रेटर कैलाश, अशोक विहार, संगम विहार-ए, चांदनी महल, दिचाऊं कलां, नारायणा, दक्षिण पुरी, मुंडका और विनोद नगर समेत सभी 12 सीटों के अंतिम नतीजे यह तय कर देंगे कि एमसीडी सदन में भाजपा और मजबूत होकर उभरेगी या फिर आम आदमी पार्टी अपना प्रभाव बढ़ाने में सफल रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-