जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित स्लाटर हाउस हनुमानताल क्षेत्र में फ्री मिठाई न देने पर तीन बदमाशों ने दुकानदार पर घातक हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में दुकान संचालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दिन दहाड़े की गई वारदात से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही. पुलिस ने मामले में राजा, रमजान व जग्गा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुुरु कर दी है.
बताया गया है कि हनुमानताल के स्लॉटर हाउस गेट नंबर 3 के पास मोहम्मद तोहिद की मिठाई दुकान है. जहां पर पड़ोस में रहने वाले जग्गा, रमजान व राजा पिछले एक महीने से दुकान पर आते और मिठाई उठाकर बिना पैसे दिए चले जाते थे. शुरुआत में तोहिद ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब यह सिलसिला रोज की आदत बन गई तो उसने विरोध किया. उस वक्त तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए. इसके बाद दोपहर एक बजे के लगभग तीनों बदमाश लाठी व फरसा लेकर आए और दुकानदार तौहीद से गाली गलौज करने लगे. तौहीद ने विरोध किया तो उसपर लाठी व फरसा से हमला कर दिया. अचानक किए गए हमले से बचने के लिए जैसे ही हाथ आगे कियातो उसके दोनों हाथ में गंभीर चोटें आई.
दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी. वहीं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया. पीडि़त ने हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से पीडि़त और उसका परिवार दहशत में है. पीडि़त का कहना है कि आरोपी जल्दी नहीं पकड़े गए तो बड़ी घटना हो सकती है.
दुकान संचालक का कहना है कि छोटी सी मिठाई दुकान से ही परिवार का खर्च चलता है. पिछले एक महीने से आरोपी रोज मिठाई लेकर जा रहे थे. कई बार समझाया लेकिन वे नहीं माने. 25 नवंबर को जब उन्हें फ्री में मिठाई देने से मना किया गया तो वे नाराज होकर गए और थोड़ी देर बाद हथियार लेकर हमला कर दिया. हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है और जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

