जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मेडिकल कालेज के डाक्टर पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामले में जांच शुरु कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर ने भरोसा जीतकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में विवाह से इनकार कर दिया. पीडि़ता का कहना है कि डॉक्टर से उसकी पहचान कुछ समय पहले हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और आरोपी ने विवाह का प्रस्ताव रखकर उसे अपने साथ रहने के लिए राज़ी किया.
डॉक्टर ने उससे कई माह तक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी के बारे में बात की तो आरोपी लगातार बहाने बनाता रहा. अंतत: विवाह से साफ इनकार करने पर पीडि़ता ने पुलिस से सहायता मांगते हुए शिकायत दर्ज कराई. घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मामले में आरोपों की जांच की जा रही है.
पुलिस ने डाक्टर को भी नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया जा रहा है. यदि आरोप प्रमाणित हुए तो उसके खिलाफ धाराओं में केस आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी कहा है कि वे मामले में पुलिस की हर संभव मदद करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

