जबलपुर: कछपुरा रेल फाटक पर 05 से 08 दिसंबर तक सड़क यातायात रहेगा बंद

जबलपुर: कछपुरा रेल फाटक पर 05 से 08 दिसंबर तक सड़क यातायात रहेगा बंद

प्रेषित समय :19:08:08 PM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा एवं मदनमहल स्टेशन के मध्य किलोमीटर 985/5-6 पर स्थित समपार क्रमांक 316 (कछपुरा गेट) में ओवरहालिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है.

इस संबंध में रेलवे ने सभी संबंधित विभागों, नागरिकों एवं वाहन चालकों को सूचित किया है कि उक्त समपार फाटक पर आवश्यक तकनीकी ओवरहॉलिंग तथा ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के चलते दिनांक 05 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) से 08 दिसंबर 2025 (सोमवार) तक लगातार सड़क यातायात पूर्णत: बंद रहेगा.

रेलवे ने कहा है कि यह कार्यवाही सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने, समपार फाटक की स्थिति को सुदृढ़ करने तथा भविष्य में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अत्यंत आवश्यक है. प्रशासन ने इस अवधि में कछपुरा ओवरब्रिज का उपयोग करने का अनुरोध किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-