जबलपुर में कुख्यात बदमाश संजू का एनएसए, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस..!

जबलपुर में कुख्यात बदमाश संजू का एनएसए, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस..!

प्रेषित समय :18:13:54 PM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रांझी क्षेत्र के कुख्यात बदमाश संजू लोधी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संजू लोधी का उसी स्थान से जुलूस निकाला, जहां पर उसने आंतक मचा रखा था. कुख्यात बदमाश को पुलिस की गिरफ्त में देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

इस संबंध में रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि संजू लोधी पर 8 साल में 27 से ज्यादा अपराध, हत्या के प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, अवैध वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज हुए है. जिसपर एसपी संपत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद आज पुलिस ने संजू लोधी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद संजू को उसी स्थान से ले जाया गया जहां पर उसने आंतक मचा रखा था.

पुलिस के अनुसार 2023 में पार्टी के दौरान संजू ने पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल किया और फिर घर में बम पटकना, रुपए के लिए मारपीट करना, हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध में लिप्त रहा. समय-समय पर रांझी पुलिस उसे गिरफ्तार करती और जेल भी भेजती, लेकिन कुछ माह में ही छूटकर बाहर आता और अपराध में लिप्त हो जाता.

आरोपी संजू के आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में भय एवं आतंक का वातावरण इतना अधिक निर्मित हो गया हैए लोग सूचना देने एवं रिपोर्ट करने से डरते है एवं असुरक्षित महसूस करते हैं. रांझी पुलिस ने प्रतिवेदन में लिखा कि खुलेआम इसका घूमना क्षेत्र के लिए खतरा बन सकता है. लिहाजा एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए 1980 की धारा 3ए सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. सीएसपी सतीष साहू के नेतृत्व में रांझी पुलिस ने टीम के साथ मिलकर आज गिरफ्तार किया कर जेल भेजा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-