जबलपुर. स्टाफ की कमी से जूझ रही इंडिगो एयरलाइंस की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. इंडिगो ने देश भर में आज शुक्रवार को 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कर दी. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की सारी फ्लाइट्स 235 रद्द कर दी गई है. इस वजह से अलग-अलग एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों का सफर प्रभावित हुआ है. इससे पहले भी इंडिगो की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गई थीं.
वहीं केंद्र सरकार ने अपना पूर्व का वह आदेश वापस ले लिया है, जिसमें उसने पायलट्स को साप्ताहिक अवकाश देने को कहा था. माना जा रहा है कि सरकार के आदेश वापस लेने के बाद अब अगले कुछ दिनों मेें इंडिगों की उड़ानों में सुधार होगा.
जानकार कहते हैं कि एक बयान में इंडिगो ने कहा है कि पिछले दो दिनों में उसका नेटवर्क काफ़ी बाधित रहा और उसने कस्टमर्स से माफ़ी मांगी. एयरलाइन ने डीजीसीए को बताया है कि 8 दिसंबर से फ़्लाइट्स में देरी नहीं होगी. उम्मीद है कि स्टेबल ऑपरेशन्स 10 फऱवरी तक ही पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे. एयरलाइन ने माना कि एफडीटीएल नॉर्म्स के दूसरे फ़ेज़ को लागू करने में गलत फ़ैसले और प्लानिंग में कमियों की वजह से बड़े पैमाने पर रुकावटें आईं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 9-02 बजे पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कुछ डोमेस्टिक सर्विसेज़ पर असर डालने वाली ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से फ़्लाइट्स में देरी हो रही है और वे कैंसल हो रही हैं. हम पैसेंजर्स को सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले सीधे अपनी एयरलाइन से अपनी फ़्लाइट का स्टेटस चेक कर लें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


