शहपुरा मंडी में 384 बोरी धान जब्त, फर्जीवाड़ा रोकने अभियान में बड़ी कार्रवाई

शहपुरा मंडी में 384 बोरी धान जब्त, फर्जीवाड़ा रोकने अभियान में बड़ी कार्रवाई

प्रेषित समय :19:35:06 PM / Fri, Dec 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. धान उपार्जन में हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के तहत प्रशासन ने गुरुवार शाम शहपुरा में एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी. शाम करीब 5 बजे मंडी प्रांगण के पीछे स्थित सचिन जैन और जानी गुमास्ता की दुकान से अवैध रूप से भंडारित 384 बोरी धान जब्त किया गया. धान की इतनी बड़ी मात्रा मंडी में बिना पंजीकरण और नियमों के विरुद्ध रखे जाने की सूचना लंबे समय से प्रशासन के पास पहुँच रही थी.

जांच दल के अनुसार, जब टीम मौके पर पहुँची तो बोरी-कट्ठों को मिनी ट्रक में लोड कर खरीदी केंद्र की ओर ले जाने की तैयारी चल रही थी. अधिकारियों को देखकर कुछ लोग मौके से हटने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन टीम ने तुरंत घेरा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी. धान की बोरियों की गिनती, सीलिंग और ट्रांसपोर्ट की प्रक्रिया वहीं से शुरू की गई.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह पूरा स्टॉक ऐसे किसानों के नाम पर खरीदी केंद्र ले जाया जा रहा था, जिनकी वास्तविक उपज इससे मेल नहीं खाती. प्रशासन का मानना है कि फर्जी पंजीयन, बाहरी जिलों से धान लाकर स्थानीय खरीदी केंद्रों में बेचना और दलालों के माध्यम से स्टॉक तैयार करने जैसी गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में पिछले सप्ताह से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि जब्त धान को सरकारी गोदाम में जमा कराया जा रहा है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है. यदि इसमें अनियमितता प्रमाणित होती है, तो मंडी अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मंडी क्षेत्र के व्यापारियों में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही.

स्थानीय किसानों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है, उनका कहना है कि फर्जी कारोबारियों और दलालों के कारण वास्तविक किसानों को अपनी उपज बेचने में लगातार परेशानी हो रही थी. प्रशासन ने संकेत दिया है कि आगे भी इसी तरह की अचानक छापेमार कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-