MP के जबलपुर में सेंट्रल GST ने कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का अंदेशा

MP के जबलपुर में सेंट्रल GST ने कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का अंदेशा

प्रेषित समय :18:21:46 PM / Thu, Dec 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कारोबारियों के चार ठिकानों पर दबिश दी है. जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में बल्देव बाग में खंडेलवाल ट्रेडर्स, कॉपर वायर व्यापारी के ऑफिस में दबिश दी. यहां बड़ी मात्रा में अपंजीकृत व अघोषित कॉपर वायर बरामद किए गए.

इसके अलावा शहर के विजय नगर में स्थित कचनार क्लब एंड रिसॉर्ट पर भी रेड मारी गई. शुरुआती जांच में करोड़ों की जीएसटी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि बिना बिल के फर्म से करोड़ों रुपए का सामान बेचा है. इसके अलावा कुनाल इंडस्ट्रीज पांढुर्णा के यहां भी छापा मारा गया है. यहां बिक्री-खरीद दस्तावेजों, स्टॉक रजिस्टर और प्रोडक्शन संबंधित दस्तावेजों की जांच जारी है. खबर है कि जीएसटी की टीम सभी ठिकानों से बरामद दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इन स्थानों से जब्त किए गए है दस्तावेज-
-बलदेव बाग स्थित खंडेलवाल ट्रेडर्स
-कचनार क्लब एंड रिसॉर्टए विजय नगर
-आरांश एग्रोटेकए बलदेवबाग
-कुनाल इंडस्ट्रीज, पांढुर्णा
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-