बॉलीवुड और संगीत जगत की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले सोनू निगम अब रियल एस्टेट से भी बड़ी कमाई कर रहे हैं। मुंबई में तेजी से बढ़ते प्रॉपर्टी मार्केट के बीच उन्होंने अपनी एक कमर्शियल यूनिट को पांच साल की लीज पर देकर करोड़ों रुपये की आय सुनिश्चित कर ली है। रजिस्ट्रेशन विभाग के दस्तावेज बताते हैं कि यह डील दिसंबर 2025 में रजिस्टर हुई और इससे सोनू निगम को आने वाले वर्षों में स्थिर और बड़ी आमदनी होगी।
जानकारी के मुताबिक, यह कमर्शियल प्रॉपर्टी मुंबई के सांताक्रुज ईस्ट में स्थित ‘ट्रेड सेंटर बीकेसी’ में है, जिसका आकार 4,257 वर्ग फुट है। डील पर 3.27 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 1,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी है। किराएदार ने 90 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है, जिसे प्रॉपर्टी खाली होने पर वापस किया जाएगा।
पहले साल सोनू निगम को इस प्रॉपर्टी से हर महीने 19 लाख रुपये किराए के तौर पर मिलेंगे। दूसरे साल यह राशि बढ़कर 20 लाख हो जाएगी। इसके बाद हर साल लगभग 5% की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से तीसरे साल किराया 21 लाख रुपये, चौथे साल 22.05 लाख रुपये और पांचवें साल 23.15 लाख रुपये होगा। पांच साल की अवधि में कुल किराया 12.62 करोड़ रुपये से भी अधिक बैठेगा।
सांताक्रुज ईस्ट को मुंबई का एक प्रीमियम और तेजी से विकसित हो रहा रियल एस्टेट हब माना जाता है। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लोकल ट्रेन नेटवर्क, मेट्रो और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नजदीकी इसे व्यवसायों के लिए बेहद आकर्षक बनाती है। इसके अलावा बीकेसी, कलीना, अंधेरी और विले पार्ले जैसे प्रमुख व्यावसायिक इलाकों के पास होने से यहां कमर्शियल स्पेस की मांग लगातार बढ़ रही है।
मुंबई में रियल एस्टेट बाजार की तेजी और कारोबारियों की बढ़ती रुचि के बीच सेलिब्रिटी निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है। सोनू निगम की यह डील इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मनोरंजन उद्योग से जुड़े सितारे प्रॉपर्टी निवेश को स्थिर और लंबे समय की कमाई का बड़ा साधन बना रहे हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

