इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार सख्त: कंपनी के सीईओ को हटाने की तैयारी, लगेगी भारी-भरकम पेनल्टी

इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार सख्त: कंपनी के सीईओ को हटाने की तैयारी, लगेगी भारी-भरकम पेनल्टी

प्रेषित समय :18:26:04 PM / Sat, Dec 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से देशभर के हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई है. हजारों यात्री फंसे हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खबर है कि केंद्र सरकार इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को हटाने पर विचार कर रहा है. पिछले पांच दिनों से एयरलाइन में चल रही भारी समस्याओं के बाद यह कदम सोचा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक सरकार इंडिगो पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इसके तहत कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स को हटाने की तत्काल मांग भी की जा रही है.साथ ही, एयरलाइन पर भारी आर्थिक जुर्माना लगाने की भी योजना है. जिसे इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा सकता है.

इंडिगो पर भारी-भरकम पेनल्टी लगाने की तैयारी

अधिकारियों के मुताबिक सरकार इंडिगो पर ऐसी बड़ी पेनल्टी लगाने की तैयारी में है, जो भविष्य के लिए एक मिसाल बन सके. एयरलाइन की ऑपरेशनल गड़बडिय़ों की वजह से देशभर में बड़ी संख्या में उड़ानें देरी से चलीं, कई कैंसिल करनी पड़ीं जिसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

उड़ानों की संख्या में कटौती पर भी विचार

बताया जा रहा है कि अधिकारी इंडिगो द्वारा संचालित उड़ानों की संख्या में कटौती करने पर भी विचार कर रहे हैं, जो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई का संकेत है.सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो के कई रूट्स पर उड़ानों की संख्या कम की जाएगी. एयरलाइन को सिर्फ उतनी ही फ्लाइट्स चलाने की अनुमति मिलेगी, जिनके लिए उसके पास पूरा और सक्षम क्रू उपलब्ध हो. दरअसल इंडिगो पर आरोप लग रहा है कि वह अपनी क्षमता से ज्यादा उड़ानें चला रही थी, जिससे संचालन में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. जिसकी वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. सरकार का मानना है कि ओवरस्ट्रेस्ड ऑपरेशंस ने ही इस बड़े ऑपरेशनल मेल्टडाउन को जन्म दिया जिसके कारण हजारों यात्रियों को तकलीफ उठानी पड़ी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-