सिवनी/जबलपुर. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में मेहता ग्राम के पास शुक्रवार 5 दिसम्बर की देर रात स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
स्कूटी सवार समनापुर से घंसौर की ओर जा रहे थे, वहीं बाइक सवार घंसौर से कहानी की तरफ आ रहे थे. मेहता ग्राम के समीप पहुंचने पर दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कुंदन लाल (60 वर्ष), संतोष सराठे (40 वर्ष) और सूरज कमरे (40 वर्ष) घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया.
घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया
घायलों में से कुंदन लाल और संतोष सराठे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सूरज कमरे का इलाज घंसौर अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही घंसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी और मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके.


