राजस्थान में ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत, एमपी के 4 लोगों की मौत, 4 लोग गंभीर घायल

राजस्थान में ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत, एमपी के 4 लोगों की मौत, 4 लोग गंभीर घायल

प्रेषित समय :12:11:06 PM / Wed, Aug 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. कोटा-उदयपुर हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से कोटा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लाया गया. घटना बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 5 बजे की है.

एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि सुबह हाईवे कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली थी. बताया गया कि कोटा-उदयपुर हाईवे पर धनेश्वर टोल से 5 किलोमीटर पहले सड़क हादसा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे. बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में हाईवे पर बाबा रामदेव मंदिर के सामने एक इको कार जा रही थी. यहां कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. कार में सवार 8 लोग घायल हो गए. घायलों को डाबी सीएचसी लाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया गया.

 हादसे में घायल अन्य सभी को कोटा रेफर कर दिया. कोटा में इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में एक महिला शामिल है. वहीं चार घायलों का कोटा में इलाज चल रहा है. चार घायलों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है.

डाबी थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि ब्यावरा मध्य प्रदेश से एक ठेकेदार सभी लोगों को राजसमंद नाथद्वारा फैक्ट्री और मंदिर में काम करवाने के लिए लेकर जा रहा था. कोटा-उदयपुर हाईवे पर डाबी थाना क्षेत्र में कार आगे चल रहे भारी वाहन से टकरा गई. कार में कुल आठ लोग सवार थे. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को कोटा के मेडिकल कॉलेज लेकर आए. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में संतोष वर्मा (27) और संगीता (26) पति-पत्नी हैं. एक मृतक अनिल सहरिया (34) गोवर्धनपुरा नारगढ़ जिला बारां का रहने वाला है. मृतक देवराज (36) सिंगापुरा राजगढ़ मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

डाबी थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि कार चला रहा घायल हेमराज (31) ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश का रहने वाला है. मीनाक्षी सहरिया (23) घायल हुई है. मीनाक्षी के पति अनिल की मौत हो गई. मीनाक्षी गोवर्धनपुरा नाहरगढ़ जिला बारां की रहने वाली थी. अनिल और इसकी पत्नी मीनाक्षी और इसका बेटा कोटा से कार में बैठे थे.

पुलिस के मुताबिक ठेकेदार हेमराज सभी लोगों को ब्यावर से राजसमंद ले जा रहा था. धनेश्वर टोल से पहले बाबा रामदेव मंदिर के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल हैं. कॉन्स्टेबल ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-