जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित इंद्राना मझौली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुए को लेकर दहशत व्याप्त है. गांव में चार से पांच तेंदुए झुंड बनाकर घूम रहे है, यहां तक कि घरों की छत पर जाकर बैठ जाते है. आलम यह है कि शाम होते ही ग्रामीण अपने अपने घरों के अंदर चले जाते है.
बताया जा रहा है कि इंद्राना, मझौली, सिहोरा, कटंगी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मेेंं लगातार तेंदुओं का मूवमेंट हो रहा है . इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा है, जो शहर से लेकर ग्रामीण एरिया तक में विचरण कर रहे है. आज इंद्राना के कुछ लोगों ने वन विभाग की टीम को खबर दी कि वे सुबह करीब 9 बजे शौच के लिए जंगल की ओर गए थे. लौटते वक्त उन्होंने देखा कि तेंदुए ने गाय का शिकार किया है, वे भागकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. इससे पहले भी एक तेंदुआ गांव के भीतर तक घुस चुका था. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ जंगल से आता है और मवेशियों का शिकार कर भाग जाता है.
आज भी गांव के बाहर तेंदुआ देखा गया है. इससे पहले भी आसपास घूम रही बकरियों और कुत्तों को तेंदुए का शिकार बनाया जा चुका है. कभी यह गांव की छत पर तो कभी मंदिर में दिखाई पड़ता है. महिलाओं का कहना है कि जब भी वे बकरियां लेकर गांव के बाहर जाती है तो तेंदुए घात लगाकर हमला कर रहे है, कई बकरियों को अपना शिकार बना चुके है. तेंदुए के मूवमेंट को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं का मूवमेंट हो रहा है, लेकिन अभी तक किसी इंसान पर हमला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि तेंदुए नयागांव, खमरिया, पिपरिया साथ ही सिहोरा, कटंगी और इंद्राना क्षेत्रों में देखे गए हैं. वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि ग्रामीणों को जंगल के अंदर अकेले न जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

