कटनी. एमपी के कटनी स्थित माधवनगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम चुरा लिया गया. चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डाला और फिर पूरी मशीन को काटकर पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए. एटीएम में 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी होने का अनुमान है. खबर है कि लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद जबलपुर की ओर भागे है, इसके बाद जबलपुर के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में देर रात करीब 2.30 बजे बदमाश घुसे और पहले एटीएम मशीन को काटा और फिर उसे वाहन में रखकर ले गए. एटीएम चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान पता चला कि लुटेरे पिकअप वाहन लेकर जबलपुर की ओर भागे है.
इसके बाद जबलपुर पुलिस से संपर्क करते हुए सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गई. जबलपुर की ओर आने वाले रास्तों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात रहे, यहां तक कि कटनी रोड पर सभी ढाबों व होटलों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. लोगों से पिकअप वाहन के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

