जबलपुर. भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से मदन महल स्टेशन पर उतरने के बाद पटरी पार कर रहे तीन महिला, एक पुरुष और दो बच्चों सहित छह लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा शनिवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ. सभी घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग नरसिंहपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए थे. मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरने के बाद वे पटरी की तरफ विपरीत दिशा में जा रहे थे, तभी दूसरे प्लेटफॉर्म से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी रितेश कुमार शिव, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे.
हादसे में जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान 39 वर्षीय पुष्पा सोनी के रूप में हुई है. सभी लोग नरसिंहपुर जिले के मुडिय़ा गांव के बताए जा रहे हैं. घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ये लोग हैं घायल
22 वर्षीय शिवानी पटेल, 40 वर्षीय नन्ही बाई, राहुल पटेल, 4 वर्षीय रीति पटेल (बच्ची), 2 वर्षीय इंद्रजीत पटेल (पिता राहुल पटेल).
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


