जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने स्थित रेलवे आवास में चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ा है. इस युवक को आरपीएफ के हवाले किया गया है, जहां से उसे सिविल लाइन को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने रेल आवास सी 2-बी एसएस जबलपुर हर्ष प्रताप सिंह को आवंटित हुआ है. यह आवास रेलवे रेस्ट हाउस श्वेतांबरी के सामने है. आवास से लगा हुआ वाहन स्टैंड है. श्री सिंह ने रेलवे को दिए पत्र में बताया है कि स्टैंड में कार्यरत लड़के उनके घर में सामान चोरी करते हैं. 8 दिसंबर को रात एक बजे घर के अंदर एक युवक चोरी करने की नीयत से घुसा था.
आहट आने पर परिवार सोते से जाग गया. बाहर निकलकर देखा तो अज्ञात युवक था. उसे आवाज लगाते ही युवक ने अपशब्द कहते हुए धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया. मौके पर युवक चाहरदीवारी फांदकर भागने लगा. श्री सिंह ने जैसे-तैसे उसे पकड़ा और आरपीएफ को सौंप दिया, जहां से उसे सिविल लाइन थाने भेजा गया है. सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि मामले में अपराध दर्ज किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


