रेल न्यूज : काशी, गोदान एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों के बदले मार्ग, वाराणसी मंडल में चल रहे कार्य का असर

रेल न्यूज : काशी, गोदान एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों के बदले मार्ग, वाराणसी मंडल में चल रहे कार्य का असर

प्रेषित समय :11:06:58 AM / Tue, Dec 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में मऊ-पिपरी डीह-दुल्लाहपुर और मऊ-खुराहट खंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके चलते बड़े पैमाने पर ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन का असर यात्रियों पर पडऩे वाला है. 8 से 18 दिसंबर के बीच कई प्रमुख लंबी दूरी की गाडिय़ों के संचालन में बदलाव किए गए हैं. प्रभावित गाडि़य़ों में पमरे के जबलपुर से होकर चलने वाली काशी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.

मऊ रूट पर चल रहे एनआई कार्य के कारण 14 से अधिक प्रमुख ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से चलाई जाएंगी. इनमें दरभंगा-अहमदाबाद (09466, 19166), सीतामढ़ी-आनंद विहार (14005), थावे-सूरत (19046), लोकमान्य तिलक-गोरखपुर (15017), लोकमान्य तिलक-छपरा (11059) जैसी गाडिय़ाँ शामिल हैं. मार्ग परिवर्तन के कारण इन ट्रेनों के मऊ, आज़मगढ़, भटनी, बेलथरा रोड, दुल्लाहपुर व आसपास के कई स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा. ऐसे यात्री जिन्हें इन स्टेशनों से यात्रा करनी थी, उन्हें अब लंबी दूरी तय कर वैकल्पिक स्टेशन से ट्रेन पकडऩी होगी.

इसके अलावा वडोदरा-मऊ (09195/96) 15-17 दिसंबर के बीच पूरी तरह निरस्त रहेंगी. वहीं 20103/20104 (लोकमान्य तिलक-आजमगढ़) समेत कई ट्रेनों को गोरखपुर, वाराणसी, बनारस और गाजीपुर सिटी जैसे स्टेशनों पर शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा. इससे पूर्वांचल और मुंबई-गुजरात रूट पर जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
जबलपुर होकर बिहार, गोरखपुर, आज़मगढ़ और मुंबई जाने वाले यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में ट्रेनों की रद्दीकरण होने से अन्य ट्रेनों पर अतिरिक्त भीड़ बढऩे की आशंका है. वहीं दिसंबर में शादियों और त्योहारों के कारण पहले से ही टिकट मुश्किल से मिल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-