‘वी. शांताराम: द रिबेल ऑफ इंडिया सिनेमा’ में तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक जारी, जयश्री के रूप में दिखेंगी ‘मिल्की ब्यूटी

‘वी. शांताराम: द रिबेल ऑफ इंडिया सिनेमा’ में तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक जारी, जयश्री के रूप में दिखेंगी ‘मिल्की ब्यूटी

प्रेषित समय :20:52:22 PM / Tue, Dec 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हैदराबाद. भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार वी. शांताराम के जीवन पर आधारित महत्वाकांक्षी बायोपिक ‘वी. शांताराम: द रिबेल ऑफ इंडिया सिनेमा’ से अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक जारी हो गया है. कुछ दिन पहले सिद्धांत चतुर्वेदी के शांताराम के रूप में सामने आए पहले लुक ने खूब चर्चा बटोरी थी, और आज मेकर्स ने तमन्ना के किरदार से भी पर्दा उठा दिया.
इंस्टाग्राम पर जारी पोस्टर में तमन्ना भाटिया जयश्री के रूप में नजर आ रही हैं—एक ऐसी स्टार जिन्होंने अपने दौर की सिनेमाई विरासत को आकार दिया. पोस्टर के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा—“जयश्री—एक युग की स्टार, एक विरासत के पीछे की ताकत, इतिहास में लौटता एक अध्याय.”

पोस्टर में गुलाबी साड़ी में सुसज्जित तमन्ना का लुक बीते समय की सौम्यता और शालीनता को जीवंत कर देता है, मानो दर्शक सीधे भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग में लौट रहे हों.

इससे पहले फिल्म के लीड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें उन्हें युवा शांताराम के रूप में प्रस्तुत किया गया. मेकर्स ने उनके पोस्टर के साथ लिखा—“जिस विद्रोही ने भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित किया, वह वापस बड़े पर्दे पर लौट आया है.”

यह बायोपिक वी. शांताराम के संघर्ष, रचनात्मकता और क्रांतिकारी दृष्टि से भरे जीवन को चित्रित करती है—कोल्हापुर में गरीबी में जन्म लेने से लेकर बाबूराव पेंटर के मार्गदर्शन में फिल्म मेकिंग सीखने तक, और फिर झनक झनक पायल बाजे (1955), दो आंखें बारह हाथ (1957) जैसी कालजयी कृतियों के माध्यम से भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली फिल्मकारों में शुमार होने तक.

फिल्म को अभिजीत शिरीष देशपांडे ने लिखा और निर्देशित किया है. इसका निर्माण राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है, जबकि प्रोड्यूसर के रूप में राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे जुड़े हैं.इस ऐतिहासिक ड्रामा को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है, और तमन्ना–सिद्धांत की यह नई जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर किस तरह शांताराम की विरासत को जीवंत करेगी, इसे लेकर फिल्मी गलियारों में खासा उत्साह है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-