कारतूस बेचने नागपुर से जबलपुर आए 5 सौदागर गिरफ्तार, 14 कारतूस, 5 मोबाइल फोन व स्कार्पियो जब्त

कारतूस बेचने नागपुर से जबलपुर आए 5 सौदागर गिरफ्तार, 14 कारतूस, 5 मोबाइल फोन व स्कार्पियो जब्त

प्रेषित समय :16:52:04 PM / Tue, Dec 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. महाराष्ट्र के नागपुर से कारतूस बेचने के लिए जबलपुर पहुंचे पांच सौदागरों को पुलिस ने मंडला बाईपास रोड परमेश्वर ढाबा मानेगांव मंगेली के पास गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग बिना नम्बर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से आए थे, जिसके पीछे वाले कांच में महाकाल लिखा है.

बरगी पुलिस को खबर मिली कि काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो कार जिसमें पीछे तरफ के कांच में महाकाल लिखा है  ढाबा के पास आकर रुकी है. जिसमें पांच लोग बैठे है. जिसपर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश तो कार सवार भागने लगे, जिन्हे पीछा करके पकड़ा. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह नागपुर से आए है और अपने साथी का इंतजार कर रहे है. पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो सभी के पास कारतूस मिले. जिन्हे बेचने के लिए वे जबलपुर आए थे. ढाबा में रुककर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-उजैर परवेज पिता अब्दुल खालिद उम्र 38 वर्ष निवासी फ्लेट नम्बर 304 बिल्डिंग नम्बर 8 राय आसियाना अपार्टमेंट थाना मनकापुर जिला नागपुर महाराष्ट्र
-कासिफ पिता आसिफ खान उम्र 28 वर्ष निवासी फ्लेट नम्बर 45 प्रशांत कालोनी गुरेवाड़ा रोड़ गिट्टी खदान जिला नागपुर महाराष्ट्र
-असमित पिता अनिल खोटे उम्र 26 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम पांच पावली थाना पांच पावली जिला नागपुर महाराष्ट्र
-शुभम कोटांगले उम्र 25 वर्ष निवासी बेझनबाग जरीपटका थाना जरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र
-जयघोस टेम्बुरने पिता हीरालाल टेमबुरने उम्र 30 वर्ष निवासी धम्मादीप नगर विनाकी लेआउट थाना यशोदरा नागपुर महाराष्ट्र

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-