जबलपुर में 2 सरपंच, 172 पंचों के उपचुनाव, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में होगा मतदान, अधिसूचना जारी

जबलपुर में 2 सरपंच, 172 पंचों के उपचुनाव, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में होगा मतदान, अधिसूचना जारी

प्रेषित समय :15:40:30 PM / Tue, Dec 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पंचायत उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर कार्यालय में इसकी अधिसूचना जारी की. जिले में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मतदान होगा.

इन उपचुनावों में सरपंच के दो और पंचों के 172 रिक्त पदों पर चुनाव होंगे. सरपंच पद के लिए पाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मादा और सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुधुआ में मतदान होगा. पंचों के रिक्त पदों में कुंडम जनपद पंचायत में एक, जबलपुर, शहपुरा व सिहोरा में दो-दो, मझौली में पांच और पाटन जनपद पंचायत में सर्वाधिक 160 पद शामिल हैं. निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही पदों के आरक्षण की स्थिति और मतदान केंद्रों की सूची भी प्रकाशित की गई है. अभ्यर्थी 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे.

प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी. उम्मीदवार 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर उन्हें प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान मतपत्रों के माध्यम से कराया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-