रीवा. एमपी के रीवा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति की जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने बेडरूम के प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए. इसकी जानकारी लगते ही पत्नी अपने मायके वालों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र का है. यहां एक दहेज लोभी पति ने पहले अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दहेज लाने का दबाव बनाया. जब उसे इसमें सफलता नहीं मिली तो उसने पत्नी के साथ बेडरूम में संबंध बनाने के लिए बहला फुसला कर तैयार किया और वीडियो बनाए. उसके बाद उस वीडियो को फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिए.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिन पहले से ही, उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. हालांकि, उसके घरवाले दहेज दे पाने में असमर्थ थे. उन्होंने अपनी असमर्थता भी जाहिर की थी. विवाह वाले दिन ससुराल पक्ष के लोग बारात लेकर उसके घर पहुंचे और विदा करा कर ले गए.
घर पहुंचने के बाद पेशे से ट्रक ड्राइवर पति शिवम साहू दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगा. जब आरोपी को यह लगा कि वह अपने ससुराल पक्ष पर दबाव नहीं बन पा रहा है, तो उसने एक बार फिर पत्नी को भरोसे में लेते हुए, उसके साथ संबंध स्थापित किए.
बहला फुसला कर उसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया. कुछ दिनों बाद युवक ने एक बार फिर अपनी पत्नी और उसके परिजनों से दहेज की मांग की और जब पीडि़ता और उसके परिजन दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए, तो उसने अपने पत्नी के साथ बनाए हुए आपत्तिजनक वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया. बहरहाल पुलिस द्वारा पीडि़ता की शिकायत दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

