जबलपुर में कृषि केन्द्र पर मिले एक्सपायरी व प्रतिबंधित कीटनाशक, प्रशासनिक टीम की दबिश में खुलासा

जबलपुर में कृषि केन्द्र पर मिले एक्सपायरी व प्रतिबंधित कीटनाशक, प्रशासनिक टीम की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :16:31:13 PM / Tue, Dec 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बुधुवा सिहोरा में जय मां ममता कृषि केंद्र पर किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. निरीक्षण के दौरान दुकान में बड़ी अनियमितताएं पाई गई. जिसमें एक्सपायरी डेट के कीटनाशक, प्रतिबंधित केमिकल व लाइसेंस से बाहर की कंपनियों के उत्पादों का अवैध भंडारण शामिल है.

उक्त कार्रवाई अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस राठौर ने की. जांच में 21 एक्सपायरी डेट की कीटनाशक, खरपतवारनाशक व फफूंदनाशक दवाएं बरामद हुई. इसके अलावा, नुवान 100 मिलीलीटर की 51 बोतलें भी मिलीं है. जिसे भारत सरकार ने 8 अगस्त 2018 से प्रतिबंधित कर रखा है.

कृषि विभाग के उप संचालक डॉ एसके निगम ने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा अपने लाइसेंस में दर्ज कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों के कीटनाशकों का अवैध भंडारण और विक्रय कर रहा था. यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. इन गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर कृषि विभाग के अधिकारी जयपाल सिंह राठौर ने कृषि केंद्र संचालक राकेश तिवारी के खिलाफ मझगंवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर कीटनाशक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-