ड्रोन कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, 20 लोग जिंदा जले, बैटरियों में धमाकों से दहला इलाका

ड्रोन कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, 20 लोग जिंदा जले, बैटरियों में धमाकों से दहला इलाका

प्रेषित समय :16:58:08 PM / Tue, Dec 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जकार्ता. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार 9 दिसंबर की दोपहर एक 7 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग भीषण आग की चपेट में आ गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दक्षिण जकार्ता के सेटियाबुडी इलाके में स्थित इस इमारत में हुए हादसे में अब तक 20 लोगों की दर्दनाक मौत की पुष्टि हो चुकी है.

मृतकों में 15 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. आग इतनी भयावह थी कि कई शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिनकी पहचान के लिए अब प्रशासन को डीएनए टेस्ट का सहारा लेना पड़ेगा. फिलहाल कई घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

हादसा जिस इमारत में हुआ, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया कंपनी का मुख्यालय थी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग की शुरुआत पहली मंजिल पर स्थित लिथियम-आयन बैटरी स्टोरेज एरिया से हुई. वहां ड्रोन में इस्तेमाल होने वाली हाई-कैपेसिटी बैटरियां रखी थीं. अचानक शॉर्ट सर्किट होने से बैटरियों में एक के बाद एक कई धमाके होने लगे. इन धमाकों से आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरी इमारत जहरीले धुएं के गुबार में समा गई.

घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब कर्मचारियों का लंच टाइम चल रहा था. पहली और दूसरी मंजिल पर बनी कैंटीन और ऑफिस में लोग मौजूद थे. जैसे ही धमाके हुए, अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए सीढिय़ों की तरफ भागे, लेकिन धुआं इतनी तेजी से ऊपर फैला कि कई लोग बीच में ही फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग खिड़कियों से मदद की गुहार लगाते देखे गए. मौके पर 25 से ज्यादा दमकल गाडिय़ां और 150 फायर फाइटर्स राहत कार्य में जुटे हैं. देर शाम तक छठी और सातवीं मंजिल पर सर्च ऑपरेशन जारी था. विशेषज्ञों ने लिथियम-आयन बैटरियों के स्टोरेज में सुरक्षा मानकों की कमी को इस हादसे की बड़ी वजह माना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-