रूस के इवानोवो इलाके में एक रूसी एएन-22 ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हो गया है. अभी जो रिपोर्ट्स आ रही है उसके मुताबिक यह विमान रूसी रक्षा मंत्रालय का था. क्रैश हुए विमान में सात क्रू मेंबर सवार थे.
बता दें कि एएन-22 दुनिया का सबसे बड़ा टर्बोप्रॉप विमान है. इस विमान हादसे की जानकारी वेस्ती स्टेट टेलीविजन चैनल ने मंगलवार को दी. रूसी मिलिट्री का ये विमान मॉस्को के उत्तर-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसा किस वजह से हुए और किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

