यूनेस्को ने दीपावली को अमूर्त धरोहर किया घोषित, आज फिर रोशनी से जगमग होगी दिल्ली

यूनेस्को ने दीपावली को अमूर्त धरोहर किया घोषित, आज फिर रोशनी से जगमग होगी दिल्ली

प्रेषित समय :16:57:47 PM / Wed, Dec 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जो पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. दरअसल, यूनेस्को ने दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आज फिर से दीपावली को मनाया जाएगा.

यूनेस्को की ओर से भारत को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अमूर्त धरोहर की लिस्ट में नया नाम: दीपावली, भारत. बधाई हो! वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, यह एक खुशी का पल है क्योंकि रोशनी का त्योहार दीपावली, जो बुराई पर अच्छाई की जीत और भगवान राम के अपने राज्य अयोध्या लौटने का प्रतीक है, जिसे दुनिया भर में मनाया जाता है, उसे यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की लिस्ट में जोड़ा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और दुनिया भर के लोग बहुत खुश हैं. हमारे लिए, दीपावली हमारी संस्कृति और रीति-रिवाजों से बहुत करीब से जुड़ी हुई है. यह हमारी सभ्यता की आत्मा है. यह रोशनी और नेकी का प्रतीक है. दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर लिस्ट में शामिल करने से इस त्योहार की दुनिया भर में लोकप्रियता और बढ़ेगी. प्रभु श्री राम के आदर्श हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहें.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में 'दीपावलीÓ का नाम शामिल होने के बारे में जानकर खुशी हुई. यह त्योहार के बहुत ज्यादा सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व और लोगों को एक साथ लाने में इसकी भूमिका को पहचान देता है.

बता दें, इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा था, 10 दिसंबर को दिल्ली सरकार पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली हाट पर दीपावली मनाएगी. सभी सरकारी बिल्डिंग सजाई जाएंगी, लाल किले पर दीये जलाए जाएंगे और शहर के सभी चौक-चौराहों पर दीपावली की मार्केट लगेगी. ये सब तब होगा जब यूनेस्को दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में मान्यता देगी. जैसे ही मान्यता मिल जाएगी, दिल्ली जगमग होगी, मेले लगेंगे, आतिशबाजी होगी और लाल किला रोशनी में नहा उठेगा.

बता दें, कोलकाता की दुर्गा पूजा भी यूनेस्को की इस लिस्ट में शामिल है. भारत सरकार छठ महापर्व को भी यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की लिस्ट में शामिल करने के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी ने मन की बात के 126वें एपिसोड में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि भारत सरकार छठ पर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल कराने के लिए काम कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-