पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर बात करनी है? जल्दी करें आवेदन, जानें पूरा तरीका

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर बात करनी है? जल्दी करें आवेदन, जानें पूरा तरीका

प्रेषित समय :22:33:49 PM / Wed, Dec 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) 2026 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले यह कार्यक्रम छात्रों में परीक्षा-तनाव कम करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस राष्ट्रीय मंच के ज़रिए देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री से अपने सवाल पूछते हैं और परीक्षा संबंधी सुझाव व समाधान साझा करते हैं।

इस बार 6वीं से 12वीं तक के छात्र कर सकेंगे भाग

PPC 2026 में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक सोच और बेहतर परीक्षा रणनीति अपनाने के लिए प्रेरित करने वाला एक बड़ा मंच है।

11 जनवरी 2026 है आख़िरी तारीख

आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 तय की गई है।
इस बार परीक्षा पे चर्चा 10 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें चुने गए छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का मौका मिलेगा।

क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता से होगा चयन

PPC 2026 के लिए कुछ छात्रों का चयन क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता के आधार पर होगा। इस साल के विषय हैं—

  • परीक्षा को उत्सव बनाएं

  • हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान

  • पर्यावरण बचाओ

  • स्वच्छ भारत

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पीएम मोदी से संवाद करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों को विशेष PPC किट और प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

आवेदन करने का तरीका

पीपीसी 2026 के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। नीचे चरणवार प्रक्रिया दी गई है—

 

  1. MyGov की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 पर जाएं।

  2. होमपेज पर ‘Participate Now’ पर क्लिक करें।

  3. अपनी श्रेणी चुनें—स्टूडेंट, टीचर या पेरेंट

  4. मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ MyGov पोर्टल पर लॉगिन/रजिस्टर करें।

  5. अपनी श्रेणी से जुड़े बहुविकल्पीय सवालों के जवाब दें।

  6. आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें।

  7. अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट रखना न भूलें।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-