अनिल मिश्र/ पटना
बिहार के छपरा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल मांझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में एक शख्स की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है.मृतक का नाम सूरज प्रसाद ( उम्र 55) बताई जा रही है.इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस बीच मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सीलकर जांच शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.
इस संबंध में पुलिस का मानना है कि हत्या में किसी निजी विवाद, पुरानी रंजिश या अवैध संबंध की भूमिका हो सकती है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने वारदात को बड़ी ही योजना के साथ अंजाम दिया है और हत्या का तरीका यह दर्शाता है कि अपराधियों का उद्देश्य पीड़ित को अत्यधिक प्रताड़ित करना था. जानकारी के मुताबिक सूरज प्रसाद गांव में बीते कई वर्षों से अकेले ही रह रहे थे. करीब दस साल पहले वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग हो गए थे. उनका परिवार छपरा शहर में रहता है, जबकि सूरज गांव में खेती-किसानी का काम संभालते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

